सागर। पुलिस अधीक्षक श्री विकाश कुमार शाहवाल और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री लोकेश कुमार सिन्हा के निर्देशन में सागर पुलिस और कंट्रोल रूम की बिजली-सी तेजी ने आज एक मासूम की जिंदगी बचा ली।
बीएमसी हॉस्पिटल से 4 दिन के नवजात का अपहरण कर ले जाने वाली दो महिलाओं को सिर्फ 1 घंटे में दबोच लिया गया, और बच्चे को सकुशल परिवार की गोद में लौटा दिया गया।
---
घटना की शुरुआत — अलर्ट मोड पर आई सागर पुलिस
14 अगस्त की सुबह लगभग 9:30 बजे थाना प्रभारी गोपालगंज राजेंद्र सिंह कुशवाहा को सूचना मिली कि बीएमसी हॉस्पिटल में भर्ती महिला का नवजात शिशु गायब है।
पुलिस अधीक्षक ने तुरंत पूरे शहर में अलर्ट जारी कर दिया — सभी थानों, चीता मोबाइल और डायल-100 को नाकाबंदी और सघन चेकिंग के आदेश दिए गए। अस्पताल के सीसीटीवी खंगाले गए, जहां एक महिला को बच्चे के साथ जाते हुए देखा गया।
---
100 से अधिक पुलिसकर्मियों की एकजुट दौड़ — जीत मिली
सीसीटीवी की तस्वीर सभी पुलिस ग्रुप में भेजी गई।
उप निरीक्षक आर.के.एस. चौहान को सूचना मिली कि “ॐ साईराम” बस में दो महिलाएं बच्चे के साथ कर्रापुर की ओर जा रही हैं। तुरंत बस कंडक्टर से संपर्क कर लोकेशन ली गई और कर्रापुर चौकी प्रभारी विद्यानंद यादव के नेतृत्व में टीम ने बस को घेर लिया।
बस में दोनों महिलाएं नवजात को गोद में लिए मिलीं। पहचान की पुष्टि होते ही बच्चे को एम्बुलेंस से बीएमसी लाया गया।
---
अपहरणकर्ताओं की चाल नाकाम
महिलाएं पहचान छुपाने के लिए कपड़े बदलने की कोशिश कर रही थीं, लेकिन सागर पुलिस की पैनी नजर से बच नहीं पाईं।
---
जनता और परिवार का आभार
भावुक परिवार ने पुलिस, मीडिया और सहयोगी नागरिकों को दिल से धन्यवाद दिया।
---
इस जीत के नायक
पुलिस अधीक्षक: श्री विकाश कुमार शाहवाल
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक: श्री लोकेश कुमार सिन्हा
अधिष्ठाता बीएमसी: श्री प्रमेंद्र सिंह ठाकुर
थाना प्रभारी गोपालगंज: राजेंद्र सिंह कुशवाहा
थाना प्रभारी बहेरिया: गजेंद्र सिंह
उप निरीक्षक: नीरज जैन
कंट्रोल रूम: आर.के.एस. चौहान, प्रधान आरक्षक अहफ़ाज खान, आरक्षक वीरेंद्र सिंह ठाकुर, महिला आरक्षक वैष्णवी सिंह, आरक्षक रेडियो ज्योति
चौकी कर्रापुर: प्रभारी उप निरीक्षक विद्यानंद यादव, प्रधान आरक्षक जगदीश, आरक्षक हेमराज
थाना बंडा: आरक्षक दिनेश कुर्मी
बीएमसी पुलिस चौकी: सहायक उप निरीक्षक शिरीष कुमार, प्रधान आरक्षक सोनू, आरक्षक अनंत दहिया