गेहूं की पंजीयन की गाइड लाइन जारी 2275 रुपए क्विंटल रेट तय,पीएम की गारंटी का जिक्र नहीं।
विधानसभा चुनाव में
प्रधानमंत्री ने दी थी 2700 ₹ प्रति क्विंटल खरीदने की गारंटी
ग्वालियर। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद करने के लिए पंजीयन की गाइड लाइन जारी कर दी है। 5 फरवरी से 1 मार्च के बीच किसान अपना पंजीयन कर सकते हैं। गेंहू का समर्थन मूल्य 2275 रुपए निर्धारित किया है।विधानसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गेहूं ₹ 2700 प्रति क्विंटल वा धान ₹3100 प्रति क्विंटल के हिसाब से खरीदने की गारंटी थी।
धान खरीदी पूरी हो चुकी है लेकिन धान को मोदी की गारंटी नहीं मिली हैं।अब गेहूं को प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी मिलेगी या नहीं यह स्पष्ट नहीं किया है।गाइड लाइन में इसका जिक्र नहीं है।
विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का भाजपा ने किसानों को
लुभाने के लिए प्रदेश में धान व गेहूं अधिक रेट पर खरीदने की गारंटी दी थी सरकार बनने के बाद दोनों ही उपजो के रेट भी घोषित किए थे। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने गारंटी दी थी कि सरकार बनने पर प्रदेश में ₹3100 धान वा 2700 प्रति क्विंटल गेहूं खरीदा जाएगा चुनाव में किसानों के बीच ₹2700 की गारंटी का जिक्र था। किसान इसे एक बड़ी राहत समझ रहे हैं। क्योंकि। 2700 ₹ क्विंटल खरीदने पर किसानों को मुनाफा होगा
2700 रुपए रेट घोषित हुए
तो पंजीयन के प्रति आकर्षित होंगे किसान
यदि पंजीयन से पहले गेहूं के रेट ₹2700 घोषित किए जाते हैं। तो अधिक किसान आकर्षित होंगे और किसानों का पंजीयन बढ़ सकता है। सीजन के दौरान गेहूं मंडी में काफी सस्ता हो जाता है। 1900 से ₹2000 प्रति कुंतल रहता है।इस कारण किसान को नुकसान उठना पड़ता हैं।
Tags:
#sagarNews#Hindinews#