सागर जिला हुआ कांग्रेस मुक्त बीना विधायक निर्मला सप्रे ने मध्य प्रदेश के मुखिया डॉ.मोहन यादव के समक्ष राहतगढ़ में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की
सागर। रविवार को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सागर लोकसभा क्षेत्र के राहतगढ़ पहुंचे। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने राहतगढ़ में विशाल जन सभा को सम्बोधित किया। जन सभा के उपरांत सागर जिले एक मात्र कांग्रेस विधायक श्रीमती निर्मला सप्रे को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भाजपा की सदस्यता दिलाई। इस दौरान केबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत,जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया,लोकसभा प्रत्याशी श्रीमती लता वानखेड़े संभागीय प्रभारी चौ.मुकेश सिंह चतुर्वेदी,लोकसभा संयोजक प्रभु दयाल पटेल सह संयोजक श्याम तिवारी,विधायक शैलेंद्र कुमार जैन,प्रदीप लारिया, वीरेंद्र लंबरदार,जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत पूर्व विधायक अरुणोदय चौबे,पारुल साहू,प्रदेश मीडिया पैनलिस्ट प्रदीप राजौरिया,डॉ.वीरेंद्र पाठक,वरिष्ठ नेता सुखदेव मिश्रा,सहित पदाधिकारी एव जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन जी उपस्थित रहे। एवं भाजपा के कार्यकर्ता एवं भारी जनसेलाव देखने को मिला राहतगढ़ में
कवरेज के दौरान जनता से पूछताछ के दौरान भी पता चला राहतगढ़ की जनता ने बताया कि इस बार कमल खिलने वाला है। राहतगढ़ की जनता ने नारेबाजी भी की जय भाजपा विजय भाजपा के जैसे तमाम नारे भी लगाए।
कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत
वहीं पर राहतगढ़ में कैबिनेट मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत जी ने डॉक्टर मोहन यादव जी की उपलब्धि में जनता के बीच बताया अभी तक बीजेपी के पास 7 सीटे थी लेकिन आज बीजेपी के पास सागर की आठ की आठ सीटे बीजेपी के पास है।